विविध कार्यक्रमों के बीच युवा महोत्सव उमंग का हुआ समापन

काशी विद्यापीठ में प्रतिभागियों ने लहराया प्रतिभा का परचम
विविध कार्यक्रमों के बीच युवा महोत्सव उमंग का हुआ समापन।

युवा महोत्सव देश की युवाओं को नई ऊर्जा प्रदान करता है- प्रो0 अवधेश सिंह
नए प्रतिभा को प्रोत्साहित करता है युवा महोत्सव- प्रो0 आनन्द कुमार त्यागी

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित दो दिवसीय अन्तर्विश्वविद्यालयी युवा महोत्सव उमंग 2023 के अन्तिम दिन शनिवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गांधी अध्ययनपीठ सभागार में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने प्रतिभा का परचम लहराया। सर्वप्रथम पूरे कार्यक्रम का रिपोर्ट वाचन प्रो0 शेफ़ाली ठकराल (आयोजन सचिव) ने किया। इस कार्यक्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की छात्राओं ने विविध गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। जब उन्होंने मां तुझे सलाम गाने पर तिरंगा फहराया तो सभागार तालियों से गूंज उठा। इसके बाद बारी थी काशी विद्यापीठ के विद्यर्थियों की। उन्होंने मराठी नृत्य की प्रस्तुति देकर लोगों की खूब वाहवाही बटोरी। दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका खूब उत्साहवर्धन किया। इसके बाद समय था रंगोली प्रतियोगिता का। इसके प्रतिभागी सुबह से ही रंगोली बनाने में लगे रहे। प्रतिभागियों में काशी विद्यापीठ से सरिता शर्मा, पूर्वांचल विश्वविद्यालय से प्रिया प्रजापति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया से अमरेश कुमार यादव और लखनऊ विश्वविद्यालय से प्रीति कनौजिया शामिल थीं। ललित कला विभाग में आयोजित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अंकिता गुप्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय की शिवांगी सिंह और काशी विद्यापीठ से तुषार शर्मा शामिल हुए।
सायं काल समापन सत्र का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि पिंडरा विधायक प्रो.अवधेश कुमार सिंह थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस युवा महोत्सव में युवाओं की ऊर्जा का विशेष महत्व है। प्रतिभावान बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते है। प्रो0 सिंह ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने काशी विद्यापीठ से अपनी जुड़ाव एवं राजनीतिक भागीदारी के साथ-साथ विद्यापीठ की स्वाधीनता आंदोलन में भूमिका को रेखांकित किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करतें हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि यह काशी विद्यापीठ वास्तव में एक ऐसा प्रांगण है, जो शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व एवं नैतिक विकास की एक मिसाल पेश की है। यहाँ का वातावरण अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से हमेशा से पुष्पित एवं पल्लवित होता रहा है और आगे भी यह काशी विद्यापीठ निःसन्देह समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता रहेगा। इस मौके पर पुरस्कार वितरण भी किया, जिसमें काशी विद्यापीठ चैंपियन(प्रथम) रहा, द्वितीय स्थान पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं तृतीय स्थान लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया। साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
अतिथियों का स्वागत प्रो0 के0के0 सिंह ने किया।संचालन डॉ0 नीरज धनकड़ एवं डॉ0 प्रतिभा सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया
इस अवसर कुलसचिव डॉ0 हरीश चंद्र, चीफ प्रॉक्टर प्रो0 अमिता सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 वंशीधर पाण्डेय, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 अनुराग कुमार, प्रो0 दानपति तिवारी, प्रो0 सुशील, प्रो0 संजय, प्रो0 रश्मि, प्रो0 अनुकूल चन्द्र राय, प्रो0 के0 के0 अग्रवाल,डॉ0 चंद्रशेखर, डॉ0 सतीश, डॉ0 संगीता घोष, डॉ रमेश कुमार सिंह, डॉ0 मुकेश पंथ, डॉ0 दिनेश, डॉ0 निशा, डॉ0 अमिताभ, डॉ0 अरूण कुमार शर्मा, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ बब्बू सिंह, डॉ0 सन्दीप गिरी, डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 विजेंद्र प्रताप, डॉ0 अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ0 सुमन कुमार ओझा, डॉ0 सुमित घोष, डॉ0 ऊर्जस्विता, डॉ0 किरण, डॉ0 शशिकांत नाग, डॉ0 दुर्गेश उपाध्याय, तथा अन्य विश्वविद्यालयों के टीम मैनेजर एवं प्रतिभागी छात्र छात्राओं के साथ भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks