नोडल अधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

संचारी रोग नियंत्रण अभियान, विशेष सर्विलांस अभियान, स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं

एटा। शासन द्वारा तीन दिवसीय दौरे पर भेजे गए सत्येन्द्र कुमार सिंह सचिव कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उ0प्र0 लखनऊ ने शुक्रवार को प्रातः जनपद मुख्यालय पहुंचकर सर्वप्रथम जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। सचिव ने बैठक के दौरान संचारी रोग नियंत्रण अभियान, स्वच्छता अभियान, पेयजल व्यवस्था, जलभराव, फाॅंिगंग एवं कोविड-19 की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कोविड-19 के दृष्टिगत बचाव हेतु बेहतर प्रयास किए जाएं, आमजनमानस को मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की हिदायत दी जाए।*सचिव ने समीक्षा करते हुए कहा कि* संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं विशेष सर्विलांस अभियान को सफल बनाने हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएं। सर्विलांस टीमों द्वारा घर-घर जाकर बुखार, खांसी, स्वांस आदि से ग्रसित लोगों का चिन्हांकन पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित साफ सफाई, हाथ धोने, शौचालयों की साफ सफाई, जल निकासी आदि हेतु इंतजाम होने चाहिए। जो भी इण्डिया मार्का हैंडपम्प लगे हैं, उनके चबूतरे हर हाल में बनाए जाएं।

बैठक के अंत में डीएम, एसएसपी ने सचिव को आश्वस्त किया कि बैठक के दौरान उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा। ईओ एवं डीपीआरओ एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपसी सामंजस्य कायम रखते हुए अभियान को सफल बनाया जाए।

बैठक में डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह, नोडल अधिकारी कोविड राजेश कुमार, सीडीओ मदन वर्मा, सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, सीएमएस डा0 राजेश अग्रवाल, सीएमएस डा0 प्रदीप कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, डीसी मनरेगा पीसी यादव, बीएसए संजय सिंह, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, एडीआईओ मिथलेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks