निकाय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में समुचित साफ सफाई, फाॅगिंग कराई जाए
एटा। शासन द्वारा तीन दिवसीय दौरे पर भेजे गए सत्येन्द्र कुमार सिंह सचिव कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उ0प्र0 लखनऊ ने शुक्रवार को अपरान्ह मंे जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के उपरान्त नगर पालिका परिषद एटा के संजय नगर मोहल्ले में भ्रमण कर संचारी रोग नियंत्रण अभियन, दस्तक अभियान, विशेष सर्विलांस अभियान आदि का जायजा लिया। इसके साथ ही वार्ड में साफ सफाई, फाॅगिंग एवं पेयजल व्यवस्था के बारे में जानकारी की।
नोडल अधिकारी ने इस दौरान आगरा रोड स्थित संजय नगर मोहल्ले में कार्य कर रही आंगनवाड़ी कार्यकत्री, एएनएम सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों से वार्ता कर किए जा रहे कार्याें के बारे में जानकारी की। टीम के सदस्यों द्वारा नोडल अधिकारी को जानकारी दी गई कि संजय नगर में अभी तक 63 घरों का सर्वे कर उनके घर पर स्टीकर लगा दिया गया है, साथ ही चाॅक से सर्वे की सूचना भी अद्यतन कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वार्ड में समुचित साफ सफाई के साथ ही फाॅगिंग भी कराई जाए।
इस दौरान नोडल अधिकारी कोविड राजेश कुमार, सीएमओ डा0 राजेश अग्रवाल, यूनीसेफ के डीएमसी सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।