
पांच वर्षीय बच्ची का कंकाल बरामद।
कासगंज,२१ दिन पूर्व थाना सहावर के गांव रोशन नगर से घर के बाहर खेलती हुई दिव्या पुत्री नेत्रपाल का कंकाल आज ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया । घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे भी मौके पर पहुंच गए तथा कंकाल को पंचनामा भर कर मोर्चरी भिजवाया। बच्ची के पिता नेत्रपाल ने बच्ची के कपड़े ,जो कंकाल के पास ही पड़े मिले उन्हें देखकर बच्ची की शिनाख्त की।
गांव में चर्चा है कि किसी तंत्र मंत्र करने वाले ढोंगी ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है । पुलिस सभी एंगिलों को ध्यान में रख कर घटना के अनावरण में लगी बताई जाती है।