
मुरादाबाद /डिलारी: रहटा माफ़ी गांव के बिजली उपभोक्ताओं ने पांदापुर में स्थित 33केवी बिजली पावर हाउस के कर्मचारियों पर गांव में दी जाने वाली बिजली सप्लाई देने में मनमानी करने के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों के इस रवैये से आहत हाेकर शुक्रवार को गांव में बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। ग्रामीणों के अनुसार बिजली निगम द्वारा गांव में पांदापुर 33 केवी पावर हाउस से बिजली सप्लाई दी जा रही है। पावर हाउस में कार्यरत बिजली कर्मचारी शेड्यूल के अनुसार बिजली सप्लाई न देकर कभी रात को सात तो कई बार दस बजे दे रहे हैं।
ग्रामीण हरिराज सिंह , गुलजार अली , मो आसिम , भूरे खा आदि लोगो , ने बताया कि सुबह के समय भी साढ़े 6 बजे बिजली गायब हो जाती है। जरा सी हवा चलने के बाद बिजली गुल होने के साथ ही रातभर गायब हो जाती है। उन्होंने बताया कि गांव में पिछले लगभग एक सप्ताह से बिजली सप्लाई आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। बिजली सप्लाई आने बारे पावर हाऊस में फोन करने पर पीछे से बिजली गायब होने या फिर लाइन में फाॅल्ट आने की बात कही जाती है। ग्रामीणों ने बिजली निगम के उच्च अधिकारियों से मामले में संज्ञान लेकर गांव की बिजली लाइन को डिलारी पावर हाउस से जुड़वाने की मांग की है।