शहीद रामप्रसाद जी को उचित सम्मान मिलने तक किसान आंदोलन करते रहेंगे :- अखिल संघर्षी

आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 10 जुलाई 2020 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले विकासखंड मारहरा के गांव नयाबास में 50 वर्ष पूर्व सन 1971 में शहीद हुए रामप्रसाद जी के परिजनों सहित गांव के आम नागरिकों के साथ बैठक की उक्त बैठक में उपस्थित लोगों ने अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी को अवगत कराया कि 2 दिन पूर्व जिला अधिकारी एटा के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी मारहरा आए थे उनके द्वारा शहीद की स्मृति में स्मृति द्वार एवं शहीद स्मारक बनाने के लिए उचित जगह तय नहीं हो पाई थी और परिजनों से मुलाकात कर चकबंदी विभाग के अधिकारियों पर स्मृति स्थल के लिए जगह दिलाने का बहाना बनाकर चले गए थे जिसके उपरांत आज ग्रामीणों के आव्हान पर बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया शहीद के परिवार की संयुक्त रुप से शमशान भूमि है उक्त श्मशान भूमि में से ही उचित भूमि शहीद स्मारक के लिए दिया जाएगा तथा एटा कासगंज मार्ग पर शहीद स्मृति द्वार बनाने में खंड विकास अधिकारी मारहरा द्वारा असमर्थता व्यक्त करने की वजह से सर्वसम्मति से तय किया गया कि पीएसी से मारहरा रोड पर ही गांव नयाबास की सीमा में करो नदी से पहले पूर्व मां काली मंदिर के पास से शहीद के घर को जाने वाले मार्ग पर स्मृति द्वार बनवाया जाए साथ ही उपस्थित लोगों ने धरातल पर उक्त जमीन का भी निरीक्षण किया उक्त बैठक में उपस्थित लोगों ने तय किया कि जब तक शहीद के सम्मान में स्मृति द्वार और शहीद स्मारक सहित परिजनों को सारी सुविधाएं नहीं मिल जाती तब तक किसान नौजवान चुप नहीं बैठेंगे और चरणबद्ध तरीके से विभिन्न स्तरों पर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए आंदोलन करते रहेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, आशुतोष जिला प्रवक्ता, नत्थू सिंह फौजी, पप्पू यादव, घमंडी लाल, मंगल सिंह, गोपी राम, रिंकू नयावास, सूरजपाल, मनोज, बबलू, टिंकू, बंटू, सोमेश सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks