ओलावृष्टि में तबाही हुई फसलों का किसानों को मुआवजा दे सरकार राजेश सिंह पायक (कुर्रा) ने प्रशासन को दी चेतावनी

*!!.बुंदेलखंड में जिला कांग्रेस कमेटी छतरपुर के उपाध्यक्ष राजेश सिंह पायक (कुर्रा) के नेतृत्व में किसानों का आक्रोश: बिजावर विधानसभा क्षेत्र में हल्ला बोल कर बिजावर में आमरण अनशन पर बैठें.!!*
*ओलावृष्टि में तबाही हुई फसलों का किसानों को मुआवजा दे सरकार राजेश सिंह पायक (कुर्रा) ने प्रशासन को दी चेतावनी*

बुंदेलखंड में किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस छतरपुर के उपाध्यक्ष राजेश सिंह पायक (कुर्रा) जन आक्रोश कर किसानों की रैली के साथ राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिजावर को सात दिवस पूर्व ज्ञापन देनेके बाद आज से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं l ओलावृष्टि से क्षेत्र का किसान तबाह हो गया है और उनकी फसल बर्बाद हो गई है किंतु आज तक ना तो प्रशासन ने कोई कार्रवाई की ना ही किसानों की पीड़ा को सुना l जिला कांग्रेस छतरपुर के उपाध्यक्ष राजेश सिंह पायक (कुर्रा) किसानों के साथ सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और बिजावर नगर में मेरे ग्राउंड के पास हजारों समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं l बुंदेलखंड में जिला कांग्रेस छतरपुर के उपाध्यक्ष राजेश सिंह पायक (कुर्रा) ने बिजावर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मोर्चा संभाल कर किसानों एवं युवाओं के संघर्ष की लड़ाई लड़ रहे हैं l केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ एवं किसानों की समस्याओं को लेकर हजारों साथियों के साथ बिजावर विधानसभा क्षेत्र के बिजावर में आम सभा कर प्रशासन को अपनी मांगो का बखान किया l इस जंगी प्रदर्शन में हजारों की भीड़ में कार्यकर्ता और समर्थक एक दूसरे से मुलाकात कर सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए l मध्य प्रदेश में किसानों और युवाओं की आवाज उठाने वाले, क्षेत्र के कद्दावर नेता, जिला कांग्रेस छतरपुर के उपाध्यक्ष राजेश सिंह पायक (कुर्रा) छतरपुर जिले के बिजावर विधानसभा क्षेत्र में काफी लंबे अरसै से किसानों और गरीबों के बीच में रहकर संघर्ष करते आ रहे हैं l वह जनता को सम्मान और गरीबों का उत्थान की कार्यशैली अपनाकर दलितों और पिछड़ों में रहकर कार्य कर रहे हैं l बिजावर विधानसभा क्षेत्र में किसानों के साथ संघर्ष का आगाज करते हुए उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया अगर किसानों से जुड़ी समस्याओं को हल नहीं किया तो हम लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे l

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks