
वाराणसी में होगी अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय संगोष्ठी।
वाराणसी आज अखिल राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में बोलते हुए प्रो उदयन ने कहा कि आगामी 11 एवं 12 फ़रवरी को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जा रही है, इसमें सभी राज्यों के अध्यक्ष, मंत्री व उनके द्वारा नामित सदस्य प्रतिभाग करेंगे। उदय प्रताप डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो धर्मेन्द्र ने कहा कि दिनांक 12 फ़रवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय के कुलपति, प्राचार्य एवं प्राध्यापकों के मध्य नई शिक्षा नीति की चुनौतियों के विषय पर विमर्श होगा और उस विमर्श का प्रतिवेदन केन्द्र और राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
इस अवसर पर प्रो दिवाकर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो जे पी सिंघल ( पूर्व कुलपति, जयपुर विश्वविद्यालय) द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय प्रभारी उच्च शिक्षा श्री महेंद्र कुमार जी के साथ प्रदेश संयुक्त मंत्री व जिला अध्यक्ष वाराणसी शशांक कुमार पांडेय, कार्यकारी जिला अध्यक्ष ज्योति प्रकाश, प्रो विजय कुमार राय, प्रो नरेंद्र राय, प्रो सुधीर शाही, प्रो उपेन्द्र, डा उमाकान्त, डा अमिताभ, डा अविनाश, डा सत्येंद्र, डा गोविंद, डा अभिषेक, डा सुरेश चंद्र, सत्य प्रकाश पाल, प्रभात भृगुवंशी, अनिल सिंह, आदि शामिल रहे।