उन आंखों की दो बूंदों से सौ सौ सागर हारे हैं, जब मेहंदी वाले हाथों ने मंगल सूत्र उतारे हैं : डा. हरिओम पंवार

“एटा महोत्सव में संपन्न हुआ शानदार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन”

उन आंखों की दो बूंदों से सौ सौ सागर हारे हैं, जब मेहंदी वाले हाथों ने मंगल सूत्र उतारे हैं : डा. हरिओम पंवार

एटा। राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के अंतर्गत एटा महोत्सव के मंच पर 4 फरवरी की शाम कवियों की महफिल जमी। इसका रंग इतना गहरा था कि पांच फरवरी की अल सुबह 4 बजे तक यह महफिल जमी रही। आपको बता दें कड़कड़ाती सर्दी में भी कविता प्रेमी पूरी रात एटा महोत्सव के पंडाल में मंत्रमुग्ध होकर कवियों की कविताओं का रसपान करते रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड एवं पूर्व विधायक प्रजा पालन वर्मा अंजनी मां वीणावादिनी सरस्वती की के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर किया। जिसके बाद सरला शर्मा ने हे वरदहस्त वीणापाणि कल्याण करो मां कल्याणी… गाकर सस्वती मां की वंदना की। उसके बाद एटा के दिग्गज कवि धुर्वेंद्र भदोरिया जी की पुस्तक धुर्वांजलि का विमोचन किया गया। वहीं एटा कवि कुल की ओर से कवि डा. हरिओम पवार जी को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा नगर क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह आदि द्वारा पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भाग लिया गया। कार्यक्रम के संयोजक कवि राजकुमार भरत ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में बड़ी बड़ी दूर से कवि और कवियत्री पहुंचे और अपना-अपना काव्य पाठ किया। काव्य पाठ के दौरान पंडाल में मौजूद दर्शक एवं रसज्ञ श्रोता कविताओं में डूबे नजर आए।
लखनऊ से पधारे कवि योगेश त्रिपाठी ने “जिंदगी एक सुंदर फसाना बनी, तेरे दिल में ही मेरा ठिकाना बनी…, सरला शर्मा ने कहा “यहां तुलसी खुसरो की निगहबानी में है कविता, यहां कण कण में है कविता हवा पानी में है कविता.., शैलेश गौतम ने वीर शहीदों को याद में ” होंठ चूमे नहीं कमसिनों के मगर, फांसी के फंदों को चूमकर चल दिए.., डॉ अंजना कुमार ने “इश्क में उनसे खुमारी हो गई, अजब हालत हमारी हो गई.., सुनहरी लाल “तुरंत” ने “हम भी कुछ रंग जमाने का हुनर रखते हैं, रंग में भंग मिलाने का हुनर रखते हैं.., वहीं वरिष्ठ एवं लोकप्रिय कवि विष्णु सक्सेना ने ” तुम्हारा हर इक गम खरीद सकता हूं.., सुदीप भोला ने बेटियों के लिए ” बेटी ब्यूटीफुल वंडरफुल और गौरैया ने आंगन में अब आना छोड़ दिया, कोयलिया ने डर के मारे गाना छोड़ दिया.., नैनीताल से एटा पहुंची प्रख्यात कवियत्री गौरी मिश्रा ने ” गुलाबी होंठ से ज्यादा गुलाबी गाल कर दूंगी.., कवि बनारसी “डंडा” ने ” लात खाके लगता आदमी बहुत स्मार्ट है.., वंदना शुक्ला ने “आदमी आदमी को छल रहा है, हर घर में विभीषण पल रहा है.., वहीं कार्यक्रम के बेहतरीन संचालक राजस्थान के भरतपुर से पधारे कवि सुरेंद्र “सार्थक” जी ने उड़ीसा में दाना मांझी के साथ घटी दिल को झकझोर देने वाली घटना को काव्य में पिरोकर ऐसा गाया कि हर दर्शक व श्रोता की आंखे नम हो गईं। उन्होंने कहा कि ” तू वोट के अलावा किसी के क्या काम आता है। कवि कुल श्रेष्ठ डा. हरिओम पंवार ने देशप्रेम से परिपूर्ण ओज की कविताओं का पाठ कर दर्शकों और रसज्ञ श्रोताओं में जोश भर दिया। उन्होंने कहा ” आगामी तूफानों का आभास नहीं है क्या गाऊं, काबुल के हर चौराहे पर चीख सुनाई देती है और उन आंखों की दो बूंदों से सौ सौ सागर हारे हैं, जब मेहंदी वाले हाथों ने मंगल सूत्र उतारे हैं।
कार्यक्रम के अंत में एटा की धरा के एक बेहतरीन कवि धुर्वेंद्र भदौरिया जी ने कहा कि ” नीर भरी बदली सी मिट गई महादेवी.. और उन्होंने मंच पर आसीन सभी कविगणों का आभार व्यक्त किया। वहीं पंडाल में उपस्थित हर दर्शक और श्रोता का धन्यवाद व्यक्त किया। सभी कवियों ने कहा कि जितने प्यार से एटा के दर्शक और श्रोता कविताओं को सुनते हैं पूरे विश्व में शायद ही कहीं इस तरीके से कविताओं को सुना जाता हो।

कवि सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. धुर्वेंद्र भदौरिया कार्यक्रम संचालन श्री सुरेंद्र सार्थक व्यंग के द्वारा किया गया कार्यक्रम शुभारंभ सरस्वती वंदना कर दीप प्रज्वलन जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल एवं पूर्व विधायक प्रजा पालन वर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम संयोजक शशीकांत बर्मा बबलू एवं सह संयोजक वीरेंद्र वार्ष्णेय राजकुमार भरत रघुवीर वर्मा रहे जिसमें आयोजन समिति में रोहित राजपूत शुभम राजपूत प्रशांत गुप्ता यशपाल शाक्य नलिन गुप्ता बृजेश गुप्ता अनिल कुमार युवराज सिंह चौहान कुशल खितोलिया प्रताप सिंह धर्मेंद्र राठौर राहुल वर्मा पत्रकार आदि लोग ने शॉल उड़ाकर सम्मानित अतिथि एवं कवियों का सम्मान किया
इस अवसर पर एटा सदर विधायक सभापति विपिन वर्मा डेबिड, जिला अधिकारी , एडीएम वित्त आयुष चौधरी, एडि.एसपी धनंजय कुशवाहा ,सीओ नगर राजकुमार ,सुधाकर वर्मा पूर्व एमएलसी, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ, पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर, धर्मवीर गहलोत, एसडीएम सदर शिवकुमार, दीपक सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार मनोज पचौरी ,राकेश भदोरिया , शिवा प्रधान, सर्वेश राजपूत, पूर्व सभासद प्रमोद लोधी पत्रकार, सुनील मिश्रा जी पत्रकार, प्रदीप लोधी पत्रकार, मदन गोपाल शर्मा पत्रकार ,प्रवीण पाठक पत्रकार, मुकेश कुमार, पत्रकार, राहुल कुलश्रेष्ठ दिनेश शर्मा, महेश वर्मा पत्रकार, राम प्रसाद माथुर पत्रकार ,दीपक पत्रकार देवेंद्र पत्रकार आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks