मैदागिन टाउन हॉल से 13 रजब का जुलूस मौला अली की शान में उठा जिसमें खाना फल वितरण

मैदागिन टाउन हॉल से 13 रजब का जुलूस मौला अली की शान में उठा जिसमें खाना फल वगैरह का वितरण किया गया।

आज दिनांक 5 फरवरी दिन रविवार 2023 काली महल रिजवी होम पर हजरत अली शेरे खुदा जन्मदिन के अवसर पर 101 किलो का केक काटकर मनाया गया आज ही के दिन इस्लामिक कैलेंडर 13 रजब 601 ईसवी में अरब के शहर मक्का में पैदा हुए आप इस्लामी धार्मिक गुरु मोहम्मद साहब के चचेरे भाई वह आपके दामाद भी थे आप ही के बेटे हजरत इमाम हुसैन थे जिन्होंने कर्बला के मैदान पर इस्लाम के लिए शहादत पेश किया मोहर्रम की 10 तारीख को हजरत अली शेरे खुदा के पास बेइंतहा ताकत थी एक इंसाफ परस्त भी थे उनके बारे में कहा जाता है अगर कोई साहिल गुजरता है कि कोई तो है अल्लाह के नाम पर खाना देने वाला हजरत अली शेरे खुदा अपने आगे का खाना भी साहिल को दे दिया करते थे जन्मदिन के कार्यक्रम में शकील अहमद जादूगर जीशान हैदर बबी आफाक हैदर शबाब हैदर रिशु कमर हुसैन वकार हैदर शारिब जीशान अयान हैदर आवेश हैदर अरमान अहमद।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks