
उत्तर प्रदेश: कासगंज में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार सिकंदपुर वैश्य थाना क्षेत्र के नगला टीका के ग्रामीण भागवत कथा के बाद कलश विसर्जन करने के लिए कादरगंज गंगा घाट गए थे। कलश विसर्जन के बाद ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। नगला तरसी के समीप अचानक चालक का नियंत्रण हटा और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना देख राहगीर व आसपास के लोग जमा हो गए।
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को तुरंत पटियाली स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां मोनिका (19) पुत्री चोबसिंह, निवासी नगला टीका की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन उसने रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है।