*यूपी-सीतापुर ब्रेकिंग*
*ग्रामीणों से भरी नाव नदी में पलटी*
*हादसे में दो बच्चियों की नदी में डूब कर मौत…*
एक का शव बरामद एक की तलाश जारी,
नाव पर सवार थे 15 ग्रामीण,
नदी पार कर खेत गये थे काम करने ,
नाव छोटी होने के चलते बैलेंस बिगड़ जाने से पलटी नाव,
नाव सवार 13 लोगो ने तैर कर नदी को किया पार,
मौके पर पहुंची पुलिस ग्रमीणों के सहयोग से डूबी बच्चियों की कर रही तलाश।
पूरा मामला थाना तंबौर के फूलपुर गोनिया का।