एटा – थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता, चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध शस्त्र के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मिरहची पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 08.07.2020 को थाना मिरहची पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित नगला ख्याली के पास बम्बा की पुलिया से समय करीब 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मिरहची पर *मुअसं-112/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता:-
1- राजकुमार पुत्र कढेर सिंह निवासी निबिया थाना सिकंदरपुर वैश्य कासगंज।
अभियुक्त राजकुमार का आपराधिक इतिहास:-
1- मुअसं- 339/2010 धारा 3 यूपी गुंडा एक्ट थाना सिकंदरपुर वैश्य, कासगंज
2- मुअसं- 225/2010 धारा 307, 504 भादंवि थाना सिकंदरपुर वैश्य, कासगंज
3- मुअसं- 244/2010 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सिकंदरपुर वैश्य, कासगंज
4- मुअसं- 112/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मिरहची एटा
बरामदगीः-
1- एक तमंचा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।