
एटा।परिवार परामर्श केंद्र एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर के निर्देशन में महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र पर आज दिनांक 30/1/2023 को आपसी मतभेदों के कारण टुटने की कगार पर एक खड़े परिवारों को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।
वादी- लुवनाबानो पुत्री अकरम अली निवासी फगनौल थाना जैथरा जिला एटा
प्रतिवादी- आशिब खान पुत्र मुन्ने खान निवासी न्यू एप्स 276 रघुवीर नगर तिलक नगर थाना रजौरी गार्डन पश्चिम दिल्ली
के आपसी मतभेदों के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी दोनों को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाकर काउंसलिंग कर समझाया गया अब दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हो गए। आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती, निरीक्षक बेगराम सिंह, काउंसलर डॉ श्यामलता वेद, संजीव तिवारी, नीलम गुप्ता, हेड कांस्टेबल मिथलेश, गौरी, पूजा मौजूद रहे।