
सराहनीय कार्य
भारतीय कल्चुरी सर्ववर्गीय महासभा के तत्वावधान में पुजनीय माता जी स्व आशा देवी गोविन्द प्रसाद जी की जयंती के अवसर पर नागपुर के निर्मला सेलिब्रेशन दान में आयोजित ७ वां सामूहिक विवाह व परिचय सम्मेलन में १९ वर-वधू का विवाह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक भाई दीपक जायसवाल (नागपुर) द्वारा अभी तक १०१ कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में भारत भर के दो दर्जन वरिष्ठ समाजसेवीयों ने अपना आशीर्वाद दिया। सजातीय भाई बहनों ने तन-मन-धन से जीवनोपयोगी वस्तुओं को वर-वधू को देकर विदा किया।
कार्यक्रम में ५,००० से ज्यादा सजातीयों की उपस्थिति रही। जिसमें मुख्य रूप से जज भाई संतोष जायसवाल (मुम्बई), भाई साईनाथ जायसवाल (हैदराबाद), भाई मनोज जायसवाल (बनारस), अनिल जायसवाल (अहमदाबाद), भाई चेरिल अरूल (कन्याकुमारी), भाई कमल नमन, भाई नरेंद्र धुवारे, भाई निशांत जायसवाल (नागपुर) सहित दो दर्जन से ज्यादा सजातीयों के साथ सम्मिलित होने का अवसर मिला