
हापुड़ : कहते हैं प्यार अंधा होता है, लेकिन कभी-कभी एकतरफा प्यार में लोग अपराधिक वारदातों को भी अंजाम दे देते हैं। हापुड़ में भी कुछ ऐसी वारदात होने से पहले पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने करिश्मा नामक लड़की से एकतरफा प्यार करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर प्रेमी की तलाश शुरू हो गई है। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी से कुछ दिन पहले ऐसा कांड कर दिया। जिसको सुनकर हर कोई हैरान है।
क्या है पूरा मामला
हापुड़ के सिंभावली इलाके में स्थित एक गांव में एक युवक करिश्मा नामक लड़की से एकतरफा प्यार करता है। बताया जा रहा है कि आगामी 18 फरवरी को करिश्मा की शादी है। मोंटी सिंह नामक युवक ब्याह करके अपनी दुल्हनिया करिश्मा को लेकर जाएगा। जब इसका पता करिश्मा के प्रेमी को चला तो उसने करिश्मा के होने वाले मंगेतर मोंटी सिंह के घर के बाहर पोस्टर लगवा दिए।
पोस्टर में क्या लिखा
पोस्टर में लिखा है, “कान खोल कर सुन ले मोंटी सिंह दूल्हे राजा, करिश्मा मेरी है। बारात लेकर मत आना, नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा। बरात को श्मशान बना दूंगा। जिस भाई को दावत के साथ गोली खानी है, वही बरात में आए। अभी तो यह हल्का सा ट्रेलर है। बाकी फिल्म बरात में चलेगी- यार डिफॉल्टर”
पुलिस ने दूल्हे से कहा- हम आपके साथ
आरोपी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के दूल्हे के घर के बाहर यह पोस्टर छपवा दिए हैं। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पीड़ित परिवार ने कोतवाली में शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने मोंटी सिंह और उसके परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस पूरी तरीके से उनके साथ हैं, उनको कुछ भी नहीं हो सकता। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दावा किया जा रहा है कि बहुत ही जल्द आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जाएगा।।