मजबूती का नाम महात्मा गांधी है
सत्य और अहिंसा के पूज्य देव थे-शशिप्रताप सिंह।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 30 जनवरी को 75 वी पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक शशिप्रताप सिंह ने भरलाई शिवपुर पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और नमन किया
कहा कि सदियों से यह कहा जाता है कि मजबूरी का नाम महात्मा गांधी है लेकिन राष्ट्रीय समता पार्टी मजबूती का नाम महात्मा गांधी कहती व मानती है राष्ट्रपिता को भी कोई गोली मारकर मौत के घाट उतार सकता है इतिहास से यह लाइन निकाल देने की जरूरत है क्योंकि अहिंसा के पुजारी को हिंसक तरीके से मौत दुर्भाग्यपूर्ण है।
आजादी की सांस महात्मा गांधी का नाम है हर सांस में महात्मा गांधी की याद आती हैं जिन्होंने अंग्रेजों द्वारा भारतीयों को लोहे की मजबूत जंजीरों से मुक्त कराया था और मुक्ति का आनंद महात्मा गांधी जी को नहीं मिल पाया गांधी जी के चलते देशवासी आज आनंद की अनुभूति महसूस कर रहे हैं ऐसे महात्मा को हृदय की गहराइयों से अनंत अनंत पूज्य और पुज्यनीय माना जाना चाहिए।
शशिप्रताप सिंह रासपा संयोजक।