जिलाधिकारी की पहल से पत्रकारों का धरना स्थगित

जिलाधिकारी की पहल से पत्रकारों का धरना स्थगित

धरने पर पहुंचें एसडीएम सदर शिव कुमार सिंह ने समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा

पत्रकारों की जीत पर संत ने किया आंदोलनकारी पत्रकारों का सम्मान

एटा आज दिनांक 30 जनवरी 2023 देश एवं प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न की माँग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सोमवार को शहर के जीटीरोड स्थित फर्रुखाबाद धर्मशाला में चले धरने और पत्रकारों की माँगों को जनपद के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने गम्भीरता से लेकर तत्काल समस्याओं के समाधान हेतु अपर जिलाधिकारी वित्व एवं राजस्व को निर्देशित किया। डीएम का निर्देश मिलते ही अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में फर्रुखाबाद धरने पर पहुचे एसडीएम सदर शिबकुमार सिहं ने आंदोलनकारी पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करनें का भरोसा दिया । उन्होंने बताया कि एटा महोत्सव में पत्रकारों के सम्मान का पूर्ण ध्यान रखते हुये व्यवस्थाओं में बेहतर परिवर्तन किया गया हैं । जैथरा के पत्रकार प्रदीप यादव मामले में निष्पक्ष जाँच करने का आश्वासन दिया और धरना समाप्त कराया । एसडीएम सदर शिव कुमार सिंह के आश्वासन के बाद संरक्षक नेत्रपाल सिहं चौहान, मदन गोपाल शर्मा,विशनपाल सिहं चौहान ने धरना स्थगित कर दिया । पत्रकारों के संघर्ष और सफलता मिलने की सूचना मिलने पर पहुचे हिन्दू महासभा के संत सभा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीब लौधेश्वर महाराज ने सभी क्रांतिकारी पत्रकारों का फूल मालाओं से सम्मान करके सुल्पाहार कराया और एकता को सराहा । अंत में आंदोलनकारी पत्रकारों ने जिलाधिकारी के निर्णय का स्वागत किया और धन्यबाद दिया । धरना स्थगित के समय नेतृत्वकर्ता बबलू चक्रबर्ती ने सभी पत्रकारों को धन्यबाद देकर उनका आभार जताया । धरने के दौरान क्रांतिकारी पत्रकारों में अमोल श्रीवास्तव,पंकज गुप्ता,शिवकुमार पाठक, ज्ञानेश कुमार,अशोक राठौर, मुकेश कुमार, वैभव पचौरी, दीपक वर्मा ,आशु शर्मा, अयूब खान, पवन चतुर्वेदी, अमित कुमार, अजय शर्मा, जितेंद्र कुमार, पवन पाठक, दिनेश चंद्र शर्मा, आशीष राज, राहुल तिवारी, मोहित,अशोक कुमार शर्मा आदि पत्रकार शामिल हुए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks