गोरखपुर– *DIG राजेश मोदक की धर्मपत्नी श्रीमती ज्योति मोदक ने पुलिस परिवार के लोगो को सेफ्टी किट किया वितरित।*
महिला कोरोना फाइटर पुलिसकर्मियों को किया वितरित।
महिला पुलिसकर्मियों को सेफ्टी किट में पैक हैंड सैनेटाइजर,ग्लब्स,साबुन ,इत्यादी वितरित किया।
श्रीमती ज्योति मोदक ने अपने देखरेख में अपने सहयोगियों द्वारा तैयार कराया गया है मास्क।
श्रीमती ज्योति मोदक ने पुलिसकर्मियों को किया जागरूक ,खुद को कैसे सुरक्षित रख कैसे दुसरो की मदद की जाए।
*श्रीमती ज्योति मोदक वामा सारथी की मंडल अध्यक्ष भी है।*
*श्रीमती ज्योति मोदक ने बताया कि हम सब इस कोरोना संक्रमण काल मे किसी न किसी रूप में जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।*
*इस अवसर पर SSP डॉ सुनील गुप्ता की धर्मपत्नी और अन्य लोग रहे मौजूद।*