पति,पत्नी एवं पुत्र को चाक़ूओं से गोदा पति पत्नी की मौत
दिन दहाड़े पति, पत्नी एवं पुत्र को चाकुओं से गोदा पति पत्नी की मौत पुत्र गंभीर घायल

एटा ~ एटा आज दिनांक 30 जनवरी 2023 जनपद में थाना कोतवाली देहात चौकी मरथरा पोस्ट जिरसमी स्थिति ग्राम श्रीकरा एटा सहाबर रोड निवासी जितेंद्र वर्मा (27) पुत्र मौहर सिंह, प्रीती पत्नी जितेंद्र वर्मा (25) को उनके घर में चाकुओं से गोद कर दिन दहाडे हत्या को कर दी एवं 3 वर्षीय पुत्र अमन उर्फ तनुष को भी नहीं बख्शा उसे भी चाकुओं से गोद डाला पति पत्नी की मोके पर मौत हो गयी। बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही हैँ जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख आगरा रेफर कर दिया लोगों द्वारा बताया गया की जितेंद्र बैल्डिंग का कार्य करता था। जितेंद्र को आज सुबह समय करीब 6 बजे बैल्डिंग कार्य करते देखा गया हैँ। घटना को अंजाम क्यों और किसने दिया हैँ। अभी तक पता नहीं चल सका हैँ । लोगों द्वारा दी जानकारी से जितेंद्र ने नगला जट्टा निवासी प्रीती से प्रेम विवाह करीब 5-6 वर्ष पूर्व किया था। जितेंद्र का एक तीन वर्षीय पुत्र अमन उर्फ तनुष था। जितेंद्र के चाचा देव चंद्र ने बताया कि सुबह 9 बजे जितेंद्र के घर गया था। तब देखा कि दुकान का आधा शटर गिरा हुआ हैँ। घर में अंदर जाकर देखने पर पति,पत्नी एवं पुत्र को खून से लथपथ देख चीख निकल गयी। तुरंत गांव व लोगों को इसकी सूचना दी गयी। घटना की जानकारी होते ही आग की तरह इधर उधर फैल गयी और किसी ने 112 नंबर को भी सूचना कर दी 112 नंबर ने मौके पर पहुँच गयी 112 नंबर ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया एसएसपी उदय शंकर सिंह, एएसपी धनंजय कुशवाह मय फोर्स के साथ घटना स्थल पहुँच परिजनों एवं गांव वासियों से घटना की घटना की जानकारी ली। दोहरे हत्या काण्ड की जानकारी मिलते ही डीआईजी अलीगढ भी मौके पर पहुँच गये। पति, पत्नी की हत्या क्यों, कब और किसने की इस बारे कोई जानकारी नहीं हो सकी।
। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही पता चलेगा कि हत्या किस समय की गयी हैँ। एसएसपी एटा ने घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वाशन दिया हैँ।