
एटा पुलिस की प्रभावी पैरवी एवं सतत निगरानी के चलते गैंगस्टर एक्ट के मामले में दस(10) आरोपियों को दोषी पाते हुए माननीय न्यायालय से प्रत्येक आरोपी को 08 वर्ष कारावास व ₹20000 /- के जुर्माने की मिली सजा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपदीय मॉनिटरिंग सेल द्वारा लगातार निगरानी रखते हुए- आज दिनांक 30.01.2023 को अभियुक्त गण
1-रमेशपाल सिंह पुत्र हृदेश सिंह
2-सुरजन सिंह उर्फ सुरजनपाल पुत्र हृदेश सिंह
3-सुखपाल पुत्र बाबू सिंह
4-अजयप्रताप उर्फ पप्पू पुत्र रमेशपाल
5-तेजपाल उर्फ मुखिया पुत्र बाबू सिंह
6-राकेश उर्फ भोला पुत्र सुरजनपाल
7-लालू उर्फ लल्लू उर्फ रणधीर पुत्र सुरजनपाल
8-संजू उर्फ संजय पुत्र सुरजनपाल
9-कायम सिंह पुत्र रामपाल
10-पप्पू उर्फ जयपाल सिंह पुत्र महताब सिंह समस्त नि0 गण पिलखतरा थाना जलेसर एटा संबंधित मु0अ0सं0 505/2008 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जलेसर एटा को दोषी पाते हुए मा0 न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष कक्ष सं0 02 द्वारा प्रत्येक अभि0 को दोषी पाते हुए 8-8 वर्ष कारावास एवं 20-20 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।