आजाद पार्क में महा रक्तदान शिविर का आयोजन।

सामाजिक संस्था जमीअतुल अंसार, मानव रक्त फाउंडेशन, डॉक्टर जेड ए अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन, मरियम फाउंडेशन सर सैयद सोसाइटी एवं सुल्तान क्लब की ओर से “जश्न जम्हूरिया हफ्ता” के उपलक्ष में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन पीली कोठी स्थित आजाद पार्क में हुआ, जिसमें 100 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया। मुफ्तिये बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी साहब की अध्यक्षता में आयोजित रक्तदान शिविर में के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी ने आयोजक संस्थाओं के प्रयास की सराहना की, उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब मुस्लिम बहुल क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में रक्त दाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान के साथ समाज को जागरूक करने का बेहतरीन प्रयास किया है। इस मौके पर मुफ्ती बातीन साहब ने कहा की आज इस रक्त दान शिविर में हम सब ने 100 यूनिट रक्त दान का टारगेट रखा था मगर जिस जोशो खारोस के साथ मुस्लिम समाज के लोगो ने इस शिविर में शिरकत की वो तादाद 100 से बढ़ कर 150 हो हो गई हम सब सभी रक्त दाताओं को मुबारकबाद देते है की आप सभी ने अपना अपना रक्त दान कर किसी की जिंदगी बचाने में अहम किरदार निभाया है । इस मौके पर प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिस्र जी ने कहा की आज इस रक्त दान शिविर में जिस जोश के साथ सभी ने रक्त दान किया है मैं उन सभी योद्धाओं का शुक्रिया अदा करता हु और जो आज आप सभी ने ये रक्त दान किया है इससे बड़ा कोई दान नही इस दान से आप सब कितनो की जान बचाने का कार्य किया है । शिविर में 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले कई रक्तदान योद्धाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र, गुरुद्वारा नीचीबाग के मुख्य ग्रंथी धर्मवीर सिंह, मैत्री भवन के निदेशक फादर फिलिप डेनिस ने रक्तदाताअओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। जमीअतुल अंसार के महासचिव इशरत उस्मानी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया तथा आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को प्रशस्ति पत्र, शॉल तथा माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजन में जमीअतुल अंसार के डॉक्टर रियाज़ अहमद,मानव रक्त फाउंडेशन के एडवोकेट अबू हाशिम, एडवोकेट अब्दुल्लाह खालिद, डॉक्टर ज़ेड ए अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन के डॉक्टर मोहम्मद नासिर अंसारी, मरियम फाउंडेशन के मोहम्मद शाहिद, सर सैयद सोसाइटी के हाजी इश्तियाक अहमद, सुल्तान क्लब के डॉक्टर एहतेशामुल हक़ आज 33 वी बार रक्त दान करने वाले पार्षद हाजी ओकास अंसारी , हह्यूमन सर्विसेस फाउंडेशन के डॉक्टर अर्सलान अहमद अंसारी, दी मॉडर्न पब्लिक स्कूल के अबुल वफा अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, हाजी आफताब आलम, हाजी अब्दुल वहीद हाजी अखलाक अहमद, अब्दुल मुरानी, मुफ़्ती जियाउल इस्लाम कासमी, मौलाना अब्दुल आख़िर नोमानी, मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी, हाजी फ़हीम अहमद, हाजी मोहम्मद स्वालेह, मौलाना आरिफ़ अख्तर कासमी, जुल्फिकार अहमद इब्राहीमी, फैयाज़ अहमद, अफ़जाल अहमद पार्षद, तुफैल अहमद अंसारी पार्षद, रमजान अली अंसारी पार्षद, जमाल अहमद एडवोकेट पार्षद हाजी खुर्शीद आलम, अखलाक अहमद इरफान अहमद इरशाद अहमद, उबैदुर्रहमान, असलम खलीफा, अबू सुफियान, आरिफ़ जमाल, मोहम्मद तल्हा, अबुल कलाम, हाजी अब्दुल कय्यूम, हाजी सैयद हसन, मुस्लिम जावेद अख्तर, एच एस नन्हे, शमीम रियाज़, जलालुद्दीन, बिस्मिल्लाह अंसारी, ज़ुल्फिकार अली, आदि उपस्थित रहे। आज जो रक्त दान दिया गया है SSPG हॉस्पिटल कबीरचौरा, पापुलर हॉस्पिटल , एवम फोर्ड हॉस्पिटल इन तीनो संस्थाओं ने अपनी अपनी यूनिट लगा कर इस रक्त दान शिविर को कामयाब किया इन संस्थाओं के हम सब सुक्रगुजार है ।
हाजी ओकास अंसारी “पार्षद” एवम सूचना अधिकारी रक्तदान शिविर।