एटा
अर्चना सक्सेना “डॉली” का महिला सम्मलेन हुआ सफल।

दर्शकों से खचाखच भरा रहा पांडाल।
आज राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी ” एटा महोत्सव ” में प्रातः 11:00 बजे से महिला सम्मेलन प्रारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ समाजसेवी व किसान नेता राजू आर्य, वरिष्ठ पत्रकार विशन पाल सिंह चौहान एवम् वरिष्ठ पत्रकार राकेश कश्यप ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके पश्चात राजू आर्य ने मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित की।
मां सरस्वती के चित्र पर बविता चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा ने दीप प्रज्वलन किया,इसके बाद कार्यक्रम की संयोजिका अर्चना सक्सेना “डोली “ने राजू आर्य का अंग वस्त्र पहनाकर व् प्रतीक चिन्ह से व् वरिष्ठ पत्रकार राकेश कश्यप व् विशन पाल सिंह चौहान का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत सम्मान की इस कड़ी में आगे बबीता चौहान एवम् प्रेमलता वर्मा डेविड एवम् अनुज चौहान व मीरा गाँधी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद का भी फूल माला पहना कर व् प्रतीक चिन्ह से सम्मान कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए नन्हें मुन्ने बच्चों ने बहुत ही सुंदर और अद्भुत नृत्य की प्रस्तुति दी, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा।
प्रतियोगिता में कुल सोलह प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया सभी प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुति और अपना परिचय दिया।
कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक कर्ता संगीता गुप्ता” एस्ट्रोलॉजर “एबं नीलम गुप्ता” ज्ञानदीप स्कूल”रहीं।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिचा यादव प्रधानाचार्य पुष्पा देवी डिग्री कालेज का रहा।
इसी क्रम में प्रथम रनर -अप ललिता दुबे अध्यापिका बेसिक शिक्षा परिषद एवं द्वितीय रनर -अप पर नंदिनी शर्मा असीसी कान्वेंट स्कूल रही।
इसी क्रम में हिनानाज को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।तो वही कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहीं सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र एवम् प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भावना वार्ष्णेय ने की एवं मंच का संचालन बबीता कुलश्रेष्ठ एवम् आरोही सक्सेना ने किया।
कार्यक्रम के अंत में संयोजिका अर्चना सक्सेना “डॉली “ने विराट महिला सम्मेलन कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।