कानपुर के वार्ड 41 के राजीव बिहार में 1990 से नहीं हुआ विकास कार्य इलाकाई लोगों ने बयां किया अपना दर्द

उत्तर प्रदेश मैं योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद कई जिलों को स्मार्ट सिटी घोषित किया गया था इन जिलों में कानपुर कहने को तो स्मार्ट सिटी दर्जा हासिल हुआ है अब तो कानपूर मेट्रो सिटी भी कहलाने लगा है लेकिन हकीकत यह है कि कानपुर के कई क्षेत्र ऐसे हैं कि जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है
कानपुर की चर्चित महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 41 राजीव बिहार सुभाष चिल्ड्रन होम केआसपास का इलाका वर्ष 1990 से विकास की राह देख रहा है
कोई व्यक्ति अगर चंद्रमा पर जाने की चाह रखता है तो वह चंद्रमा पर जाने की बजाए इस क्षेत्र के सड़कों का भ्रमण कर ले फर्क सिर्फ ग्रेविटी का ही होगा बाकी गड्ढे हूंबहू उसी तरह मिलेंगे इन क्षेत्रों की सड़कों पर गड्ढे नहीं है बल्कि गड्ढों में ही सड़कें हैं
इस क्षेत्र के विधायक सतीश महाना जी जो मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष भी है इनके क्षेत्र की ऐसी दुर्गति है की सड़क आज तक नहीं बनी व नाली भी नहीं बनी सड़कों पर बारिश का गंदा पानी हमेशा भरा रहता है
इस समस्या के विषय में क्षेत्र के रहने वाले प्रदीप,सहाबुद्दीन,नूर अली,सद्दाम हुसैन,सुनील व अन्य लोगों ने क्षेत्र में ना हुए विकास कार्यों के बारे में बताते हुए अपना दर्द बयां किया बताया कि सांसद से लेकर विधायक विधायक से लेकर पार्षद के पास सैकड़ों पर क्षेत्र की समस्या को लेकर गए विकास के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया गया
वही इलाकाई लोगों ने इस बार नगर निकाय चुनाव में चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है साथ ही प्रदेश के मुखिया से अपनी व अपने क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई