
एटा-लोकसभा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने सांसद खेल महाकुम्भ का किया शुभारभ,
एटा के पंडित गोविन्द बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में राजवीर सिंह राजू भैया ने टॉस उछालकर किया शुभारम्भ,
सांसद खेल महाकुम्भ क़े शुभारभ क़े दौरान जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल और एसएसपी उदय शंकर सिंह भी रहे मौजूद,
डीएम और एसएसपी ने सांसद खेल महाकुम्भ क़े शुभारभ क़े दौरान खिलाडियों ने किया स्वागत,
भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन कासगंज जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी महारहा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड,
कासगंज विधायक देवेंद्र राजपूत अमापुर विधायक हरिओम वर्मा एमएलसी आशीष कुमार यादव उर्फ आशु ने भी खिलाड़ियों का किया स्वागत,
लोकसभा सांसद राजवीर सिँह ने झंडा रोहन भी किया,
सांसद खेल महाकुम्भ क़े शुभारभ क़े दौरान NCC के कैडिट्स द्वारा परेड भी की गयी,
NCC परेड की सांसद राजवीर सिंह राजू भैया कों दी गई सलामी,
एटा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में एटा के सांसद राजवीर सिंह द्वारा बैटिंग कर क्रिकेट मैच का शुभारम्भ किया गया,
सासद ने बैटिंग की डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और एसएसपी उदय शंकर सिंह ने सांसद को बॉलिंग की,
स्टेडियम मे कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,
अंत में एटा के सांसद राजवीर सिंह ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया,
कार्यक्रम में एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया प्रेमलता वर्मा डीएम अंकित कुमार अग्रवाल एसएसपी उदय शंकर सिंह सीडीओ एके बाजपाई एडीएम आलोक कुमार एसडीएम शिव कुमार सिंह सीओ राजकुमार सिंह रहे मौजूद,
कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता विनीत भारद्वाज रहे,
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में स्टेडियम में रहे मौजूद,