राजेश शास्त्री :-सिद्धार्थ नगर (यूपी)

पुलिस परिवार के लिये सब्सिडीमुक्त केन्द्रीय कैन्टीन का किया गया नवीनीकरण व उद्घाटन ।
वामा सारथी पुलिस परिवार वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती कामिनी कौशल पत्नी अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आज दिनांक 29/01/23 को रिजर्व पुलिस लाइन्स, सिद्धार्थनगर में पुलिस परिवार के लिये सब्सिडीमुक्त केन्द्रीय पुलिस कैन्टीन का नवीनीकरण व उद्घाटन किया गया । इस सब्सिडीमुक्त केन्द्रीय कैन्टीन में समस्त घरेलू सामान के साथ-साथ खाने पीने की सामाग्री तथा हेलमेट,जूते,कपड़े, व इलेक्ट्रानिक सामान इत्यादि डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध है। सब्सिडीमुक्त सेंट्रल पुलिस कैंटीन पूरे जिले के पुलिस कर्मचारियों व सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों को उच्च गुणवत्ता का सामान मुहैया करवाएगी।
उद्घाटन के दौरान एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती कामिनी कौशल द्वारा कैन्टीन का निरीक्षण भी किया गया । जिसमें सुव्यवस्थित ढंग से रखे सामानों व साफ सफाई की प्रसंशा की गयी और यह भी बताया गया कि हमारे पुलिस परिवार के सदस्यों को सामान खरीदने के लिए अब पुलिस लाइन में ही कैंटीन में अब सस्ते दर पर सामान उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सफलता को देखते हुए वस्तुओं का घेरा और बढ़ाया जाएगा जिससे पुलिस कर्मचारियों को घरेलू उपयोग मे आने वाले सारे सामान यहीं पर सब्सिडीमुक्त उपलब्ध हो सके एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती कामिनी कौशल ने पुलिस कर्मचारियों व सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों को कैंटीन का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए कहा । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी लाइन्स,प्रतिसार निरीक्षक तथा श्रीमती अनीता वर्मा, श्रीमती अर्चना जायसवाल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे