जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकासखण्डों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
निर्धारित पैरामीटर पर आकांक्षात्मक विकासखण्डों की प्रगति में सुधार किया जाए-डीएम

एटा, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने शनिवार को प्रातः शासन द्वारा चिन्हित आकांक्षात्मक विकाखण्ड जैथरा, अवागढ़ एवं सकीट की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीएम ने कहा कि शासन द्वारा विभागों हेतु निर्धारित पैरामीटर पर आकांक्षात्मक विकासखण्डों की प्रगति में सुधार किया जाए, इसमें
कहीं पर कोई कमी है तो उसे तत्काल दूर करते हुए शासन द्वारा संचालित योजनाओं से पात्रजनों को आच्छादित करें। डीएम ने कहा कि अधिकारियों द्वारा इन विकासखण्डों में
नियमित रूप से निर्धारित पैरामीटर के तहत निरीक्षण कर जो कमियां मिले उन पर फोकस किया जाए।
जिन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग सहित अन्य कार्य करने में
कोई समस्या आ रही है, उनको समय-समय पर गहनता से प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।
डीएम ने समीक्षा के दौरान कहा कि शासन द्वारा तैनात किए गए सीएम फैलो द्वारा वीएचएनडी सैसन विजिट करने के साथ-साथ आरबीएसके टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण कर निर्धारित पैरामीटर पर अनुश्रवण किया जाए। इसके साथ ही ब्लाक, सीएचसी पर आयोजित बैठकों में नियमित रूप से प्रतिभाग कर क्षेत्र भ्रमण के दौरान आने वाली समस्याओं, उनके
निराकरण हेतु सुझाव बैठक में प्रस्तुत किए जाएं। सकीट, अवागढ़ एवं जैथरा सहित अन्य
विकासखण्ड क्षेत्र के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रत्येक दशा में 10 फरवरी से पूर्व पूर्ण कर ली जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने पैरामीटर पर गतिविधियां का संचालन प्रमुखता से किया जाए, आशा एवं एएनएम को सीएचसी पर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। सीएम आरोग्य मेला के आयोजन का ग्रामीण क्षेत्र में आशा, आंगनवाड़ी, एएनएम के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार
किया जाए, जिससे कि अधिक से अधिक लोग मेले में स्वास्थ्य लाभ ले सकें।
बैठक में सीडीओ डॉ एके वाजपेयी,एसीएमओ डॉ आरएम तिवारी, डीपीआरओ केके
सिंह, डीएसटीओ प्रदीप कुमार, संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ सहित अन्य अधिकारीगण
आदि मौजूद रहे।