
बुझ गया ब्राह्मण परिवार का होनहार इकलौता चिराग।
कल प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में एक और ब्राह्मण परिवार का होनहार एकलौता पुत्र विशाल पाण्डेय की , निर्मम हत्या की गई षड्यंत्र ऐसा रचा गया कि लोग हत्या ना समझ कर हादसा समझें क्योंकि मरने वाले पेशेवर मुजरिम है इनका कार्य ही है संदिग्ध तरीके से लोगों को मारना जमीन हथियाना एवं अवैध तरीके से पैसा कमाना इनकी फितरत है बहुत शातिर आना ढंग से विशाल पांडे की हत्या की गई है हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि विशाल के हत्यारे को पकड़कर उनके घर पर बुलडोजर चलाने का कार्य करें क्योंकि माननीय योगी जी का कार्य है बुलडोजर बाबा और सही का साथ दें और गलत लोगों के साथ कठोरतम कार्यवाही करते हुए अपनी शक्ति का प्रदर्शन करे
दुश्मनी कैसी भी रही हो राजनैतिक हो या बर्चस्व की लेकिन इस नव कल्पित,नव युवक का क्या दोष र होगा जिसने अभी ठीक से जिंदगी जीना भी शुरू नही किया होगा।जो बालक कोटा रहकर iit की तैयारी कर रहा था चेहरे पर मासूमियत बचपना झलक रहा है ये बालक किसी का क्या बिगाड़ सकता है। दोष सिर्फ इतना था कि ये रोर प्रधान संतोष पांडेय का भतीजा था एक निष्पक्ष ईमानदार पत्रकार का पुत्र था जो सामंती ताकतों से लड़ते चले आ रहे थे
लेकिन नही उन हत्यारो पापियों को तो करना था सो कर गए*।।
*अगर इस धरा पर ईश्वर और ईश्वरीय शक्तिया है तो अंजाम दिखाई पड़ना चाहिए और उस पूरे हत्यारे कुनबे का सर्वनाश जगजाहिर होना चाहिए*।।।
*मेरी पूरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है*।।
आप सभी का साथी
प्रतापगढ़, ब्रेकिंग —हिस्ट्रीशीटर ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गैंगस्टर अपराधी विक्कू सिंह और उसके साथियों द्वारा पत्रकार के बेटे की निर्मम हत्या का मामला,
परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार,
परिजनों ने अपराधियों को अरेस्ट करने और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की किया मांग,
बाघराय बाजार में अपराधियों द्वारा बंजर की जमीन बनाए गए अवैध घर को ध्वस्त करने की प्रशासन से किया मांग,
बाघराय बाजार के व्यापारियों ने हत्या के विरोध में बाजार किया बंद,
सांसद विनोद सोनकर ने भी अपराधियों पर कार्रवाई करने को कहा,
परिजनों ने तहसील और जिला प्रशासन पर सहयोग न करने का लगाया बड़ा आरोप,
जब तक वाजिब मांगे नहीं होंगी पूरी नहीं होगा अंतिम संस्कार– परिजन,
अपराधियों के आगे असहाय दिख रहा है प्रशासन,
एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा,एसडीएम कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी, सहित तमाम पुलिस फोर्स मौजूद,
पीड़ित के दरवाजे पर हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़,
प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे,
प्रशासन पर भी अपराधियों के दबाव में काम करने का आरोप,
अपराध पर जीरो टॉलरेंस का दावा प्रतापगढ़ में हुआ फेल,
बाघराय थाना क्षेत्र के रोर गांव में दबंगों ने बीती रात पत्रकार की बेटी की कर दिया निर्मम हत्या,
परिजन दरवाजे पर शव रखकर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की कर रहे हैं मांग,
मूक, बधिर बना हुआ है प्रशासन।