
मुरादाबाद : पकाबड़ा के गांव लोधीपुर में अपने मौसी के घर आए दिल्ली के युवक की सोमवार को संदिग्ध पिरस्थितियों में मौत हो गई। रिश्तेदारों पुलिस को सूचना दिए बिना पिता की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। यह बात जब दिल्ली में रह रहने वाली बहनों को पता चली तो बहनों ने बुधवार को पाकबड़ा थाने पर पहुंच कर हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत कर दी। पाकबड़ा पुलिस इस मामले में युवक के पिता और रिश्तेदारों से पूछताछ करने में जुटी है।
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव लोधीपुर निवासी नरोत्तम राजमिस्त्री का काम करता है। उसके तीन बेटे संजय, नरेंद्र व राजीव और दो बहनें रूबी व दीपा हैं। पूरा परिवार काफी समय से दिल्ली के अशोक नगर लोहिनी में रह रहा था। नरोत्तम लोधीपुर में अपने साढ़ू जबर सिंह के साथ रहता था, वह भी राजमिस्त्री का काम करता है। नरोत्तम का एक बेटा नरेंद्र (26) दिल्ली की एक स्पोर्ट कंपनी में प्रशिक्षक के पद पर काम करता था। सोमवार को वह भी अपने मौसा जबर सिंह के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। यहां उसकी सोमवार रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पिता और अन्य परिजनों ने पुलिया को सूचना दिए बिना चोरी छिपे शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
ग्रामीणों की माने तो शव भी बाइक पर ले गए थे। उक्त घटना के बाद नरोत्तम ने मंगलवार को दिल्ली और मेरठ में रहने वाली बेटियों को फोन करके नरेंद्र के खुदकुशी करने की बात बताई। दोनों बहनें रोते बिलखते लोधीपुर पहुंची तो पता चला शव का अंतिम संस्कार हो चुका है। गांव में नरेंद्र की बहनों को तरह-तहर की सूचना मिली। इसके बाद बहनों ने बुधवार को पाकबड़ा थाने पर पहुंच कर हत्या करने की आशंका जताते हुए तहरीर दे दी। मामले में पाकबड़ा पुलिस नरेंद्र के पिता नरोत्तम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसके मौसा जबर सिंह को भी थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया है। एसएचओ पाकबड़ा रजनी द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।