*जांच करने गए दरोगा को घर में बंद कर पीटा, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।अलीगंज।। जांच करने गए दरोगा को घर में बुलाकर हमला कर वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं लाइसेंसी बंदूक भी तान दी। किसी तरह से बचकर निकले दरोगा ने अपनी जान बचाई। जातिसूचक गालियां भी दी। दरोगा ने चार आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना जसरथपुर में तैनात एसआई रामजी लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 15 जनवरी को ग्रीश चन्द्र पुत्र सूबेदार निवासी अहरई विचनपुर थाना जसरथपुर ने थाना में शिकायती पत्र दे दिया था साथ ही आईजीआरएस पर भी शिकायत की थी। शिकायत पर जांच करने के लिए मंगलवार शाम को आरोपी ग्रीश चन्द्र पुत्र सोने लाल निवासी सरौंठ थाना जसरथरपुर के घर पहुंचे। आरोपी ने पीड़ित को छत पर बुला लिया। एसआई ने आरोपी से पेंशन, रिटायर कब हुए उसके कागज मांगे। इसी बात पर आरोपी भड़क गया। आरोपी, इसकी पत्नी माया देवी, बेटा रोहित, बेटी खेमा कुमारी आ गए और इन सब ने पकड़ लिया। जातिसूचक गालियां देते हुए हमला कर दिया। वर्दी फाड़ दी साथ ही कमरे से लाइसेंस बंदूक निकाल लाया और पीड़ित पर तान दी। आरोपियों ने दरोगा को पकड़ लिया था। किसी तरह से घर से बाहर निकले और एसओ को सूचना दी। जानकारी पर थाना जसरथपुर का पुलिस फोर्स पहुंचा। सभी आरोपी मौके से भाग गए। पीड़ित ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है
आईजीआरएस में यह की गई थी शिकायत
एटा। एसआई की मानें तो पीड़ित, आरोपी दोनों के नाम ग्रीश है पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने उनके शैक्षिक दस्तावेज लेकर सेना में भर्ती हो गया था। आरोपी ने पीड़ित की नौकरी लगवाने की बात कही थी। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने शिकायत की थी।
मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच में गए दरोगा के साथ घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
-विक्रांत द्विवेदी
सीओ अलीगंज एटा।