युवक को अचेत कर प्राइवेट पार्ट काटकर बनाया मंगलामुखी रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।अलीगंज, । युवक का अचेत कर प्राइवेट पार्ट काटकर मंगलामुखी बना दिया। होश में आने के बाद युवक लघुशंका के लिए गया तब उसे जानकारी हुई। किसी तरह से चंगुल से छूटकर आएं युवक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है। पीड़ित ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी है।
कोतवाली अलीगंज के एक मोहल्ला निवासी पीड़ित ने तहरीर देते हुए बताया कि कार्यक्रमों में नाचने का काम करता है। पीड़ित यूट्यूब चैनल चलाने वाले पीयूष शास्त्रत्त्ी के साथ भी काम करते हैं। कभी-कभी मोहल्ला टपकनटोला के मंगलामुखी के साथ ही कला का प्रदर्शन करने चले जाते हैं। सात जनवरी को एक मंगलामुखी ने घर बुलाया था और पीड़ित पर कानपुर में होने वाले कार्यक्रम में चलने का दबाव बनाया। पीड़ित ने मना कर दिया। आरोप है कि उसी दिन नशीली चाय पीने को दी, जिसे पीते ही वह अचेत हो गया। अचेत होने के बाद प्राइवेट पार्ट को अंग-भंग कर दिया। 21 जनवरी को पीड़ित को पूरी तरह से होश आया। होश आने पर लघुशंका के लिए गया था तब उसे पूरी तरह से जानकारी हुई। शीशा देखा कि तो कान, नाक भी छिदी हुई थी। उन लोगों ने धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत भी की। उसे जान से मार देंगे। उनकी टोली में शामिल हो जाओ। बुधवार को पीड़ित किसी तरह से भाग निकला और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी है। मामले में पीड़ित ने तहरीर दी है।