
ब्रेकिंग न्यूज़
26 /01/2023 उत्तराखण्ड
राष्ट्रिय उपाध्यक्ष कृष्ण माधव मिश्र भारतीय मिडिया फाउंडेशन द्वारा संगठन के स्थापना दिवस के मौक़े पार उत्तराखण्ड समेत देश के पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ को अपने अधिकार सम्मान सुरक्षा के मुद्दे को लेकर भारतीय मिडिया फाउंडेशन के बैनर तले आकर अपने आवाज को बुलंद करने का किया गया आवाहन
जैसा कि ज्ञात है की भारतीय मिडिया फॉउंडेशन के संस्थापक महोदय माननीय श्री अरविन्द कुमार विन्दुसार ज़ी द्वारा पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्त्ताओं के
आधिकार,सम्मान,सुरक्षा के मुद्दों को लेकर 01 मार्च 2023 को वाराणसी से सायकिल द्वारा विभिन्न राज्यों,जिला,तहसील,होते हुए दिल्ली तक केसरिया यात्रा का आयोजन किया गया है ।
जिनका मै कृष्ण माधव मिश्र राष्ट्रीय उपाध्य्क्ष उत्तराखण्ड से जहा भी नजदीकी रूट मिलेगा वहा से सम्मलित होकर दिल्ली तक केसरिया यात्रा में पूर्ण समर्थन वाइक रैली द्वारा किया जाएगा।
साथ ही मै कृष्ण माधव मिश्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खास कर उत्तराखण्ड के तथा देश के समस्त पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्त्ताओ से विनम्र निवेदन करता हू कि अपने अधिकार,सम्मान सुरक्षा के मुद्दें को लेकर अपने आवाज को बुलंद कर भारतीय मिडिया फॉउंडेशन को केसरिया यात्रा में जहा से भी सम्भव हो सके अपना समर्थन करने का कष्ट करे।
पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता एकता जिंदाबाद🤝🤝 हिन्द, जय् भारत वन्देमातरम् 🇮🇳🇮🇳
भारतीय मिडिया फॉउंडेशन जिंदाबाद💪💪