
एटा,बनगांव रोड़ पर नाले मे अराजक तत्वों ने पालिका की छवि खराब करने क़े लिए चार बोरी मलवा डाल कर पानी रोका आज वार्ड 19 क़े सफाई नायक राहुल कुमार ने उक्त घिनौनी साजिश क़ो पकड़ा और नाले से मलवे की बोरियों क़ो निकलवाया उक्त बोरियां नाले मे डाल कर ऊपर से बोरियां छिपाने की नियत से पटियाँ लगा दी थी इसी बजह से बनगांव रोड़ की कुछ गलियों मे रोज जल भराव हो रहा था पालिकाध्यक्ष क़े निर्देश पर आज सफाई नायक ने सफाई अभियान चलाया था ज्ञातव्य रहे पिछली वर्षो मे भी पालिका की छबि खराब करने की नियत से अराजक तत्व एटा क्लब क़े सामने व शारदा टाकीज क़े सामने आदि जगहों पर रात मे मलवे की बोरियां नालो मे डाल कर पानी रोक चुके है