जनपदीय पुलिस द्वारा अब तक लॉक डाउन अवधि के दौरान नियमों के उल्लंघन, घटतौली, कालाबाजारी तथा वाहन चेकिंग के तहत की गई कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में कोरोना वायरस के दृष्टिगत लागू लाॅक-डाउन की समयावधि में दिनांक 25.03.2020 से 08.07.2020 तक जनपद एटा पुलिस द्वारा महामारी के दौरान लॉकडाउन में सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करने, घटतौली तथा कालाबाजारी एवं वाहन चैकिंग की कार्यवाही की गई एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को परमिट किया व विभिन्न स्थानों पर बैरियर व नाके स्थापित किये गए।
लॉकडाउन के दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण:-
1- कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन में सरकारी निर्देशों के उल्लंघन के संबंध में धारा 188 आईपीसी के तहत कुल 819 अभियोग पंजीकृत किए तथा कुल 2200 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।
2- आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं कालाबाजारी के तहत कुल 17 अभियोग पंजीकृत हुए तथा 27 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।
3- इस दौरान 134263 वाहन चेक किए गए 22730 वाहनों का चालान किया गया 401 वाहन सीज किए गए तथा 10112100 रुपए शमन शुल्क वसूला गया।
4- लॉक डाउन के दौरान कुल 666 आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को परमिट किया गया।
5- जनपदीय पुलिस द्वारा 52 स्थानों पर बैरियर व नाके स्थापित किए गए।