आशाराम बौहरे स्मृति वॉलीबाल प्रतियोगिताः बाघराजपुरा को हराकर आगरा बना विजेता।

बाह। बुधवार को बाह में आयोजित आशाराम बौहरे स्मृति वॉलीबाल के रोमांचक फाइनल में आगरा ने बाघराजपुरा को 25-22, 25-16 के अंतर से हराकर प्रतियोगिता जीत ली। आगरा के रामू गुर्जर और बाघराजपुरा के शिवम भदौरिया बेस्ट स्मेशर चुने गये। जबकि फिरोजाबाद के निर्जेश सिंह और हैमरा के विकास यादव बेस्ट ऑलरॉउडर रहे। फाइनल में प्रवेश के लिए आगरा ने फिरोजाबाद को 15-10, 17-15 से हराया, जबकि बाघराजपुरा ने हैमरा को 15-10, 11-15, 16-14 के अंतर से शिकस्त दी। निर्णायक मुकेश शर्मा, अल्केन्द्र जादौन, कमेंटेटर आशुतोष नेहरू, अरुण दुबे, स्कोरर गिरजेश यादव, हरीकिशन रहे। मुख्य अतिथि पीएल शर्मा, अजय भदौरिया, सत्यप्रकाश शर्मा, फरेन्द्र सिंह चौहान, मुनेन्द्र सिंह, रामसेवक शर्मा, शंकर देव तिवारी आदि ने विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किये। इस दौरान शिवशंकर बौहरे, विनोद दीक्षित, ह्रदयनरायन शर्मा, संजय नेहरू, केपी सिंह, अमिताभ गौतम, अमित शर्मा, बीके शर्मा, अरविन्द यादव, कृपानरायन शर्मा, रमेश भदौरिया, भोलू पचौरी, दयाशंकर बौहरे आदि मौजूद रहे।