
एटा।आरक्षक की आंखों में मिर्ची डालकर भागा अपराधी पकड़ा थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत अदालत में आज मुलजिम हवालात से अदालत एफटीसी वन में धारा 30७का मुलजिम गौरव पुत्र क्षेत्रपाल निवासी कैलाश गंज थाना कोतवाली नगर एटा को समय दोपहर 2:00 आरक्षी उपेंद्र अदालत मैं पेसी
पर ले जा रहा था पेसी कराने के बाद हवालात वापस ला रहा था तभी सड़क पर आते ही गौरव ने कहा कि मुझे खाना खाना है उपेंद्र ने कहा की हवालात पहुंचकर खाना खा लेना इस वह बोला मुझे अपने परिवार वालों से मिलने दो तो आरक्षी ने मना कर दिया हवालात पर मिल लेना इस पर किसी ने उसके हाथ में कुछ पकड़ा दिया और उसने आरक्षी की आंखों पर डाला डाल दिया और वह भाग गया इस पर आरक्षी उपेंद्र बहादुरी दिखाते हुए उसके पीछे भागा और कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया इसकी सूचना थाना कोतवाली नगर को दी गई आल्हा अधिकारियों को बताया गया इस पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए और कोतवाली नगर में गौरव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी