जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में अभियोजन संबंधी समीक्षा बैठक सम्पन्न
पाॅस्को एक्ट में प्रभावी कार्यवाही कराते हुए अपराधियों को सजा दिलाएं-डीएम
एटा। जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में अभियोजन संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोर्ट केस पंजीकरण, पाॅक्सो वादों की समीक्षा, धारा 302 मर्डर आदि प्रकरणों की प्रगति पर समीक्षा की गई। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पोर्टल पर दर्ज मुकदमों के निस्तारण में युद्ध स्तर पर तेजी लाई जाए, इसके लिए आवश्यक है कि सभी शासकीय अधिवक्ताओं द्वारा प्रभावी ढंग मुकदमों की पैरवी की जाए। एसडीएम कोर्ट सहित विभिन्न न्यायालयों में लंबित मुकदमों को निस्तारित कराया जाए, साथ ही अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। एपीओ को यदि न्यायालयों में कोई समस्या है तो अवगत कराएं।*डीएम ने बैठक के दौरान* निर्देश दिए कि कोराना को दृष्टिगत न्यायालयों में केसों के निस्तारण में काफी कमी आई है। किन्तु अब कोविड-19 की गाईडलाइन का पालन करते हुए न्यायालयों में जो भी मामले पंजीकृत है, उनके निस्तारण में की प्रगति में हर हाल में सुधार होना चाहिए। इसके साथ ही शासन की मंशानुरूप पोस्को एक्ट, 302 मर्डर के प्रकरणों में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाई जाए, जिससे कि भविष्य में उनके द्वारा पुनः ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति न की जा सके। जनपद की नोडल अधिकारी श्रीमती अपर्णा यू0 द्वारा महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों के प्रति चिंता व्यक्त कर समुचित दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। हम सभी को चाहिए आपसी तालमेल कायम रखते हुए लंबित मुकदमों का शीघ्रता से निस्तारण कराएं। *बैठक में* एएसपी ओपी सिंह, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, जेडी वीपी सिंह, डीजीसी, एडीजीसी, एपीओ आदि मौजूद रहे।