
सिरफिरे पिता ने ०४ बच्चे नहर में फैंके । तीन बचाए गए , एक लापता।
कासगंज।आज उस समय आसपास खलबली मच गई जब एक सिरफिरे पिता ने अपने चार बच्चों को पूरी भरी हुई गोरहा नहर में फैंक दिया , थाना सहावर के गांव खितौली के पास हुई घटना में आसपास के लोगों ने तुरंत नहर में कूद कर तीन बच्चों को बचा लिया लेकिन तीसरा तेज़ बहाव में बह गया ।
आरोपी पुष्पेन्द्र पुत्र सूरज पाल थाना अमांपुर के गांव तेज़पुरा का निवासी बताया जाता है अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि पुष्पेन्द्र को पुलिस हिरासत में लेकर मामले की गंभीरता से मालूमात की जा रही है , साथ ही बच्चे को भी तलाशा जा रहा है।