राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मनाया भव्य कर्त्तव्य बोध दिवस
मुख्य अतिथि रहे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कर्तव्य बोध दिवस का संयुक्त आयोजन संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के योग साधना केंद्र में हुआ जिसकी अध्यक्षता बलदेव पीजी कालेज के प्रोफेसर बब्बन सिंह,मुख्य अतिथि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी,विषय प्रस्तावना प्रोफेसर शैलेष मिश्रा,कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं वाराणसी के जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय “शेखर” ने, अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के संयुक्त महामंत्री तथा लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज मुगलसराय के प्राचार्य प्रोफेसर उदयन मिश्रा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक पाठक ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में कर्तव्य पालन पर सर्वाधिक बल दिया गया है क्योंकि कर्तव्यों के निर्वहन से स्वतः अधिकारों की प्राप्ति हो जाती है |कर्तव्य का अभिप्राय उन कार्यों से होता है जिन्हें करने से व्यक्ति नैतिक रूप से प्रतिबद्ध होता है।
कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शिक्षकों के बीच श्रेष्ठ कार्य करने वाले डा० अरविंद द्विवेदी को जिला उपाध्यक्ष प्रभात भृगुवंश को जिलामंत्री तथा वीरेंद्र सिंह को हरहुआ ब्लाक का महामंत्री बनाया गया।
कार्यक्रम में सहजानंद पीजी कालेज के प्रोफेसर विजय राय, डाक्टर उमाकांत सिंह,डाक्टर अविनाश राय,डा० गोविंद मिश्रा,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी के जिला महामंत्री आनंद कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह एवं डा० अरविंद द्विवेदी,जिला कोषाध्यक्ष डा० दिनेश चंद,जिला मंत्री प्रभात भृगुवंश,जिला संयुक्त महामंत्री आशुतोष कुमार पाण्डेय,जिला संयुक्त मंत्री संजीव त्रिपाठी गीता गुप्ता एवं अनुराधा भार्गव,जिला सह संगठन मंत्री प्रशांत मोहन गिरी आदि उपस्थित रहे।