राजेश कुमार शास्त्री
डिड़ई पुलिस नें चोरी के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा दिया

सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थनगर के थाना शिवनगर डिड़ई पुलिस नें चोरी के एक पम्पिंगसेट के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा
दिया ।
अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन व देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल पर्वेक्षण में राजेश कुमार शुक्ला,थानाध्यक्ष शिवनगर डिड़ई के नेतृत्व में आज दिनांक 23-01-2023 को शिवनगर डिड़ई पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान करही पेट्रोलपम्प के पास से वाहन संख्या UP51BT2973 टेम्पो लोडर पर थाना रुधौली क्षेत्र से किसान के खेत से चुराये गये पम्पिंगसेट के साथ 02 अभियुक्त अजय उर्फ लवकुश पांडे पुत्र श्रवण पांडे निवासी मुहवार थाना रुधौली जनपद बस्ती व अखिलेश तिवारी पुत्र स्वर्गीय अशोक तिवारी निवासी सहीनवार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना शिवनगर डिड़ई पर मु0अ0सं0 08/23 धारा 41,411,414 भादवि व 207 एमवी एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजेश कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर व उ0नि0 धमेंद्र प्रजापति थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर व मुख्य आरक्षी उपेंद्र प्रजापति, थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर व आरक्षी सुशील कुमार, थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर ल आरक्षी जितेंद्र राजभर, थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर व आरक्षी मनीष शर्मा, थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर व आरक्षी चंद्रमा कुमार, थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर शामिल रहे।