प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवम टूल किट का वितरण

एटा, ग्रामीण समाज कल्याण ओधोगिकी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संस्थान कार्यालय किदवई नगर एटा पर वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे संस्थान में विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवम टूल किट का वितरण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई .पी. एस. आदित्य वर्मा (सेना नायक P A C ) व नगर पालिका परिषद एटा के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश गांधी मौजूद रहे, इस अवसर पर स्किल इंडिया भारत सरकार और BOACH ( बॉश ) कम्पनी द्वारा संचालित तीन महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम में टूल किट वितरित की, साथ ही अब तक प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, इस अवसर मुख्य अतिथि आदित्य वर्मा ने कहा आज के दौर में इस तरह के प्रशिक्षण बेहद आवश्यक हैं जिससे व्यक्ति के शैक्षिक, आर्थिक,सामाजिक,और मानसिक जीवन में जबर्दस्त विकास होता है,सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका मकसद योग्यता के आधार पर रोजगार देना है, संस्थान के अध्यक्ष अकरम खान ने बताया कि भारत सरकार और जर्मनी की कंपनी बॉश के सहयोग से चलाए जा रहे इस प्रशिक्षण का मकसद छात्र छात्राओं को आर्थिक आधार पर मजबूत बनाना है, उन्होंने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की,इस अवसर पर नगर पालिका परिषद एटा के अध्यक्ष राकेश गांधी ने कहा कि शिक्षा वह हथियार है जिससे लड़कर व्यक्ति किसी भी लड़ाई को आसानी से जीत सकता है, इस अवसर पर रसूल अहमद खान, अंशुमान सोलंकी, मोहम्मद उमेर, ज़ैद अहमद, मुस्कान खान,शुमायला, इशरत जहां, रिहाना सैफी, बरीशा , शाहरुख खान, जियान, एहजाम, नबीहा खान, इरम, उमरा, रंजीत यादव, अनुष्का सैफी, चाहत सैफी, जोया, रूबाब राइन, हुदा राइन, सिमरान, असद खान, खुशबू खान, नसीम खान, शिद्रा लाईक, आमना,सहित तमाम लोग मौजूद थे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks