दीन दुखियों की आंखों में रोशनी दे रही है जय भोले सेवा समिति थाना प्रभारी सुरेश चंद्र मिश्रा

शाहाबाद हरदोई।शाहाबाद के प्रसिद्ध संकटा देवी मंदिर प्रांगण में जय भोले सेवा समिति द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।संस्था द्वारा हर माह कानपुर के शंकरा आई हॉस्पिटल के द्वारा जांच करवा कर निशुल्क मोतिया बिंदु का अपरेशन करवाया जाता है।नेत्र शिविर का उदघाटन शाहाबाद थाना प्रभारी सुरेश चंद्र मिश्रा द्वारा किया गया वह थाना प्रभारी सुरेश चंद्र मिश्रा जी ने कहा कि 2016 से दीन दुखियों के दिलों से रिश्ता जोड़ कर बनी महान जय भोले सेवा समिति वह समिति द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करना बहुत पुण्य का काम है।मानव सेवा में किसी के नेत्र को रोशनी देने से बड़ा पुण्य कोई नहीं है।उन्होंने शंकरा आई हॉस्पिटल के डाक्टरों की टीम की भी सराहना की। समिति सचिव मनिका गुलाटी जी ने कहा की हमारी समिति दीन दुखियों में भगवान का दर्शन करते हुए उनकी सेवा में 24 घंटे समर्पित रहती है ।नेत्र शिविर में 253 आंख के मरीजों का परीक्षण किया गया।जिसमे 92 मरीज मोतिया बिंदु के निशुल्क कानपुर शंकरा आई हॉस्पिटल ले जाकर निशुल्क अपरेशन किया जाएगा वापस घर तक भेजा जाएगा। जय भोले सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जी ने कहा कि मेरा भगवान पीड़ितों में जिस व्यक्ति ने वृद्ध जनों में भगवान का दर्शन ना कर पाया वह कभी पत्थरों में भगवान को नहीं पा पाएंगे परम जिला अध्यक्ष डंपी गुलाटी जी ने कहा के हमारी समिति इंसानों में भगवान का दर्शन करती है उत्तर प्रदेश के लोग हमारा परिवार है उनकी मदद करना हमारी जिम्मेदारी है समिति ।द्वारा अन्य क्षेत्र चलाकर मरीजों वह दूरदराज से आए वृद्ध जनों को भोजन कराया गया जिससे वृद्ध जनों ने समिति को यदि लाखों दुआएं लालाराम दीक्षित राम सिंह राठौर मयंक राजपूत तैय्यब खां रेनू वर्मा पूजा गुप्ता अवंतिका तिवारी सुमन सिंह शिवपूजन राठौर नीतू सिंह मदन सिंह राठौर साकिब खान रामु राठौर जुल्फिकार संतोष प्रजापति रामजी वर्मा हसनैन वारसी(एडवोकेट) सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।