राजेश कुमार शास्त्री
सिद्धार्थनगर पुलिस नें 01 परिवार को बिखरने से बचा लिया

सिद्धार्थनगर । महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र/नई-किरण का आयोजन कर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस नें 01 परिवार को बिखरने से बचा लिया गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण का आयोजन किया गया । इस आयोजन में 03 पत्रावली विचारार्थ प्रस्तुत हुई जिसमें परामर्श के बाद 01 पत्रावली का सफल निस्तारण कर परिवार को बिखरने से बचाया गया तथा शेष 02 पत्रावली में वार्ता प्रचलित है, 01 परिवार को बिखरने से बचाने मे महिला थानाध्यक्ष श्रीमती मीरा चौहान, म0 आ0प्रियम्बदा सिंह, म0 आ0 अनिशा सरोज म0आ0 नेहा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।-
निस्तारित पत्रावली का विवरण
- पूजा देवी पत्नी सोमंत साकिन कुसुम्ही,थाना उसका बाजार, जनपद सिद्धार्थ नगर ।