सुशासन में समय पर न्याय मिलना जरूरी योगी

सुशासन में समय पर न्याय मिलना जरूरी योगी

हर जिले में औद्योगिक निवेश, युवाओं को होगा लाभ

लखनऊ। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में हर जिले से आ रहा औद्योगिक निवेश से युवाओं को काफी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री के ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म मंत्र को आत्मसात कर उत्तर प्रदेश समृद्धि के नए सोपान चढ़ रहा है। बेहतर कानून-व्यवस्था तथा नीतिगत सुधारों के माध्यम से आज देश-दुनिया में निवेश का श्रेष्ठतम गंतव्य बनकर उभरा है। इस माहौल को और बेहतर बनाने में जनप्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका है।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज मंडल के विधायकों व सांसदों के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर निवेशक सम्मेलन में हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। ऐसे ही प्रयास मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर जिलों में भी किये जाने चाहिए। जिला निवेशक सम्मेलन के आयोजन के लिए सांसद के नेतृत्व में विधायक गण कमान संभालें । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से वाराणसी नेचर, कल्चर और एडवेंचर का संगम बन रहा है। रोड से लेकर ट्रीटमेंट प्लांट, नेक्स्ट जेनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर ट्रांसपोर्ट फैसिलीटीज तक, रुद्राक्ष कनवेंशन सेंटर से लेकर सिटी कमांड के जरिए ट्रैफिक मैनेजमेंट तक, अंडरग्राउंड केबलिंग से लेकर कार्गो सेंटर तक, वाराणसी अधुनातन विकास के नए मानक गढ़ रही है। यहां औद्योगिक विकास की बड़ी संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर आज प्रयागराज में माघ मेला में आज डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने संगम स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। अब हम सभी को कुंभ 2025 के लिए कार्य करना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सुशासन में समय पर न्याय मिलना बहुत जरूरी है। इसके लिए अधिकारी देखें कि अदालत से जुड़ी पत्रावलियां कतई लंबित न रहें।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने आवास पर न्याय विभाग के अधिकारियों व विधि अधिकारियों के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने आम लोगों की सुविधा और सरकारी कार्यप्रणाली की सुगमता पर जोर देते हुए कहा कि सुशासन में समय से न्याय मिलना जरूरी होता है। ऐसे में न्यायालय से जुड़ी पत्रावलियों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच बेहतर समन्वय और सही तथ्यों के साथ शासन की मंशा प्रस्तुत करने में हमारे विधि अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका है। विगत साढ़े पांच-छह वर्षों के भीतर प्रभावी पैरवी के साथ आम जन को समय से न्याय दिलाने के लिए अपना बेहतर सहयोग दिया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks