वार्षिक कानफ़्रेंस पैलइवोल्यूशन 2023 Department of PAIN & PALLIATIVE MEDICINE

प्रशामक देखभाल कैंसर के दौरान जीवन शैली संबंधी देखभाल और सहायता प्रदान करती है। बीमारी और इलाज के दौरान आराम को बढ़ावा देने के लिए दर्द और दुष्प्रभावों को प्रबंधित करने में प्रशामक विभाग़ का अहम योगदान है मरिज़ो को जानकारी समझने में और जटिल चिकित्सीय निर्णयों में अहम योगदान होता है
स्पष्ट, खुली और निरंतर बातचीत भरोसे का निर्माण करती है और अनिश्चितता को कम करने में मदद करती है। यह रोगी, परिवार और देखभाल टीम को किसी समान उद्देश्य के लिए एक साथ कार्य करने में सक्षम बनाती है ।
प्रशामक देखभाल सेवाएं आमतौर पर केवल गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगियों को ही दी जाती हैं।
महामना कैन्सर हॉस्पिटल में ˈपैलिअटिव़् मेडिसिन की ओपिडी प्रतिदिन 100 की संख्या में कैन्सर से ग्रसित गंभीर मरीज़ों का इलाज़ किया जाता है
विभाग के विभाग़ाद्यक्ष डॉ सोमनाथ डे और कार्यक्रम के सचिव डॉ कुणाल रंजन विनायक डॉ पल्लावीऔर रेज़िडेंट डॉ शिवम् सिंह के अनुसार इस कार्यक्राम का ऊदेश्य लोगों के प्रति पैलीयटिव मेडिसिन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक- डॉ. सत्यजीत प्रधान डॉ. जयिता
डॉ. पंकज चतुर्वेदी विशिष्टअतिथि- श्री एस राजलिंगम शेफ गेस्ट – श्री एस राजलिंगम डीएम वाराणसी
डॉ श्रीराम येनु और दर्द और उपशामक दवा – विभागाध्यक्ष – डॉ. सोमनाथ डे डॉ. कुणाल
डॉ पल्लवी डॉ. शिवम सिंह उपस्थित रहे।