विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में दिए प्रस्ताव

विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लखनऊ आवास पर हुई बैठक में अपने क्षेत्र वाराणसी कैन्ट की समस्याएं बताईं और उनके समाधान भी सुझाए।
विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में स्थित कुछ गांव नगर निगम के सीमा विस्तार में नगरीय क्षेत्र में आ गए हैं। भगवानपुर, आदित्यनगर, भिखारीपुर, उत्तरी ककरमत्ता, लहरतारा व मंडुआडीह। किन्तु अभी तक इन क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाओं के संयोजन की उचित व्यवस्था नहीं हुई है।”
विधायक ने मुख्यमंत्री से इन सभी क्षेत्रों में जल निकासी, पेयजल पाइपलाइन, सड़क एवं मार्ग प्रकाश की व्यवस्था कराने का निवेदन किया।
विधायक ने उन्हें यह भी बताया कि “रामनगर पालिका परिषद का अस्तित्व समाप्त होकर यह क्षेत्र भी नगर निगम, वाराणसी में जुड़ गया है। 15 वर्षों तक रामनगर पालिका परिषद में कांग्रेस का राज्य था। इन 15 वर्षों के दौरान रामनगर के विकास की सभी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। रामनगर, पूजनीय लाल बहादुर शास्त्री जी का पैतृक क्षेत्र है। यहां की बुनियादी सुविधाएं दम तोड़ चुकी हैं। अधिकतर सीवर लाइनें ध्वस्त हैं। सड़कें टूटी-फूटी हैं। दूषित पेयजल की आपूर्ति होती है और रात में पूरा रामनगर अंधेरे में डूब जाता है।
विधायक ने रामनगर के समग्र विकास हेतु एक महायोजना बनाने का निवेदन किया। उन्होंने रामनगर में एक पक्का घाट बनवाने का भी आग्रह किया।
सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि अस्सी घाट से संत रविदास घाट तक व संत रविदास घाट से जज गेस्ट हाउस होते हुए परमहंस आश्रम, सामनेघाट तक कच्चा घाट है। कटान से जनता में भय का माहौल रहता है। विधायक ने इस पूरे क्षेत्र में पक्का घाट बनवाने की मांग की।
मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि कई मोहल्लों में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। कुछ मोहल्लों में तो पेयजल आपूर्ति ही नहीं हो रही। ऐसी भी कुछ गलियां हैं, जहां अभी तक पेयजल लाइन ही नहीं बिछाई गई है। विधायक ने शहरी घर-घर पेयजल योजना के अंतर्गत इनका निदान कराने की मांग की।
यह भी कहा कि “क्षेत्र के सभी मोहल्ले व गांव नगर निगम की परिधि में आ गए हैं। मात्र 2 ही ऐसे गांव हैं, जो नगर निगम की परिधि से बाहर हैं। जिनका क्षेत्रफल बहुत बड़ा है और उनमें भी कई आवासीय कॉलोनियां बन गई हैं। वहां भी मूलभूत सुविधाओं की बहुत आवश्यकता है। यह हैं सुल्तानपुर और भीटी। विधायक ने इन दोनों गांवों के लिए पैकेज की मांग की।
विधायक ने बताया कि रामनगर-सामनेघाट पुल बन जाने से लंका क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है। विधायक ने सामनेघाट से अस्सी तक दो लेन का मार्ग बनाने की अपील की। जिससे ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जा सके।
विधायक सौरभ ने यह भी बताया कि अस्सी घाट काशी में पर्यटन का एक बड़ा केन्द्र है। यहां प्रतिदिन लाखों बाहरी पर्यटक व स्थानीय जनता आती है। किन्तु पार्किंग का स्थल पर्याप्त नही है। विधायक ने अस्सी घाट के निकट एक बहुमंजिला पार्किंग बनवाने पर बल दिया।
सौरभ श्रीवास्तव ने कुछ बड़े जलाशयों के सरंक्षण व सौंदर्यीकरण की भी मांग की।