
कानपुर ब्रेकिंग– मामला ठगी के शिकार हुए व्यपारियों से जुड़ा हुआ है जहाँ संतोष मौर्य नाम का ठग *निवासी * स्वर्ण नगरी* कालोनी यसोदा नगर का ठग व्यापारी बन कर आता है और छोटे दुकानदारों से माल लेता है और माल लेने के बाद वो सबको चैक दे कर कुछ दीन बाद फरार हो जाता है
मामले की जानकारी होने पर पीड़ित व्यापारी वर्ग आज कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में गुहार लगाते है
वही व्यपारी वर्ग ने असंतोष जताते हुए बताया की कमिश्नर साहब से मिलने के बाद उनमे असंतोष की भवाना व्याप्त है
कोविड के बाद व्यापारी वर्ग वैसे ही परेशान है और ऊपर से व्यापारियो के साथ ठगी होना उनके जीवन को और प्रभावित करेगा
व्यपारी वर्ग ने पुनः मांग की है की संतोष मौर्य की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उनका माल बरामद किया जाए