
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पूर्ण समर्थन करता है परशुराम सेना
————————— गोरखपुर। परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारिणी पंडित पी, एन, पाण्डेय एडवोकेट ने कहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी बाला जी के भक्त है और सनातन के मजबूत समर्थक है , सनातन संस्कृति से दूर हो चुके हजारों सनातनियो की घर वापसी कराए है , युवाओं के अंदर अपने सनातन के प्रति जागरूकता पैदा कर रहे हैं इसीलिए मिशनरियों के आंखो में खटक रहे हैं।श्री पांडेय ने कहा कि हम सब पूरी मजबूती के साथ शास्त्री जी के समर्थन में खड़े हैं ,आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन से भी पीछे नही हटेंगे।