एक दिवसीय जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन लोहिया कला भवन में किया गया

राजेश कुमार शास्त्री

एक दिवसीय जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन लोहिया कला भवन में किया गया

सिद्धार्थ नगर । मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 हेतु एक दिवसीय जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन लोहिया कला भवन में किया गया।
एक दिवसीय जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। जनपद में उद्योग स्थापित करने हेतु एस0जी0सी0 सिटी सेंटर डेवलपर्स संस्था द्वारा बिल्डिंग निर्माण एवं हास्पिटल के लिए 125 करोड़, चन्द्रावती ग्रुप आफ कालेज द्वारा नर्सिंग और पैरामेडिकल कालेज के लिए 30 करोड़, सुन्दरम डेयरी द्वारा दुग्ध सउत्पादन तथा दुग्ध द्वारा निर्मित सामग्री के लिए 25 करोड़, सिल्वरफिन एग्रोवेट प्रा0 लि0 द्वारा मछली व मुर्गी के चारेसस के लिए 15.14 करोड़, मां विंध्यवासिनी एग्रो इण्डस्ट्री द्वारा चावल के ब्रान्डिंग एवं फ्लोर मिल के लिए 15 करोड़, माधव गोविन्द फूड प्रोडक्ट द्वारा कृषि के लिए 15 करोड़, वेदान्तम फार्मर प्रोड्यूसर द्वारा राइस मिल एवं सी0एफ0सी0 कालानमक चावल के लिए 9.5 करोड़, भारतीय प्राकृतिक कालानमक चावल द्वारा चावल के ब्रान्डिंग के लिए 9.5 करोड़, होटल शुभम पैलेस एण्ड लॉन द्वारा 10 करोड़ का अनुबंध शामिल किया गया। जनपद के लिए इन्वेस्टर समिट हेतु 500 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष कुल 98 फर्म/संस्था द्वारा लगभग 565 करोड़ के अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।
इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि उ0प्र0 सरकार में पहली बार जनपदवार इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जा रहा है। सिद्धार्थनगर में पहले की अपेक्षा अब बहुत सारे उद्योग आ गये है। यहां पर नई रेल लाइन खलीलाबाद-बांसी-बहराइच तक का कार्य प्रगति पर है। भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओ का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में बहुत सी बड़ी कम्पनियों द्वारा निवेश किया जा रहा है। आज पूरे विश्व में सबसे ज्यादा इन्वेस्टर भारत में आ रहे है जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में निवेश हो रहा है। मा0 सांसद डुमरियागंज ने जनपद में इन्वेस्ट करने वाले सभी इन्वेस्टर को बधाई और शुभकामनाएं दी।
विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन के अवसर पर सभी इन्वेस्टर्स को बधाई दी। विधायक कपिलवस्तु ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में रोजगार को बढ़ाने तथा प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आये हुए सभी फर्मो/संस्था के लोगो द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त फाउन्डर अमृत मिल्क पंकज मिश्रा, एम0डी0 बी0पी0एल अस्पताल डा0 चन्द्रेश उपाध्याय,संस्थापक ड्रीम प्रोडक्शन एवं फूड चेन निदेशक शरद चौधरी, संस्थापक एन्जेल इन्वेस्टर्स एवं फिन्वेस्ट सर्विसेज विकास पाण्डेय, आ.एम. बैंक ऑफ बड़ौदा सी.डी. पाण्डेय, आर.एम. एस.बी.आई. राहुल रंजन, ए.पी.आई. नैनो यू.एस.ए. प्रज्ज्वल कुमार, विष्णु अजीत सरिया आदि उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks