शिवशक्ति समाजिक कल्याण समिति के तत्वाधान मे गाजीपुर जिले के नौली गांव मे कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया।

शिवशक्ति समाजिक कल्याण समिति के तत्वाधान मे प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह व मिडिया प्रभारी संतोष वर्मा के आवाहन पर काशीप्रान्त प्रभारी शैलेन्द्र पाण्डेय (अमित ) द्वारा अपने सहयोगियों मोनू बाबा आनन्द पाण्डेय सन्नी सिंह के साथ ठण्ड से राहत के लिए नीराश्रित व गरीब लोगो को कम्बल व रूम हीटर बितरण गाजीपुर जिले के नौली गांव मे किया गया।
शिवशक्ति सामाजिक कल्याण समिति लगभग एक महीने से लगातार कम्बल बितरण का कार्य बनारस मे कर रही है।
व काशीप्रान्त प्रभारी शैलेन्द्र (अमित) पाण्डेय के कहने उनके निज निवास व जिले मे भी बितरण किया गया।